Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी विकास परिषद का भव्य आयोजन, घोड़े पर सवार वीरांगना रानी दुर्गावती की निकली शोभायात्रा

image

Jun 25, 2019

अनिल डेहारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया में आदिवासी विकास परिषद द्वारा चांदामेटा वार्ड क्रमांक 2 चौक पर गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती का 455वां बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आदिवासी समाज ने चौक पर स्थापित रानी दुर्गावती की प्रतिमा की पूजा अर्चना उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गोंडवाना समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। घोड़े पर सवार वीरांगना रानी दुर्गावती की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। डोल नगाड़ो की थाप पर समाज के लोग रैली में नृत्य करते चल रहे थे। रानी की भव्य शोभायात्रा सभी प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर वापस आयोजन स्थल पर पहुंची यहां सांस्कृतिक आयोजन उपरांत महाप्रसाद वितरण किया गया।  आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शशि परतेती, मनोज मरकाम संतोष धुर्वे रंजीत धुर्वे सहित बड़ी संख्या में गोंडवाना समाज के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।