Loading...
अभी-अभी:

सागरः पत्नी और बेटे सहित रिटायर्ड फौजी का मिला शव, बड़े बेटे की तलाश, हत्या की आशंका

image

Jan 29, 2020

मुकुल शुक्ला - मप्र के सागर के उपनगर मकरोनिया थाना क्षेत्र के आनंदनगर स्थित एक सूने घर से तीन शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनंद नगर में सूने पड़े घर से लगातार आ रही दुर्गध के बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची, पुलिस ने पड़ताल की तो घर में तीन शव मिले। पुलिस के मुताबिक आनंद नगर स्थित घर में रिटायर्ड फौजी जो वर्तमान में छावनी बोर्ड में गार्ड के पदस्थ पर पदस्थ थे रामगोपाल पटैल, उनकी पत्नी श्रीमती आशा पटैल और करीब 14 वर्षीय पुत्र आकाश पटैल के शव बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्टया शव दो से तीन दिन पुराने लग रहे है। पुलिस को हत्या किये जाने की आसंका है।

तीनों के शव के साथ एक पत्र भी घटनास्थल से मिला

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मुताबिक बताया जाता है कि परिवार में एक और बड़ा पुत्र विकास भी था, जो तीन-चार दिन से पड़ोसियों को भी नजर नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला है। पत्र में लिखा है कि इसके लिए मैं जिम्मेदार हूँ, इसकी सजा मौत है। मैं जा रहा हूँ। इस पत्र को लेकर पुलिस विकास की तलाश कर रही है। कुछ और भी संदिग्ध इसमें शामिल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलासा होगा। तीनों शवों पर चोट के निशान ऊपरी तौर पर नजर नहीं आ रहे थे। पुलिस भी फिलहाल जहरीले पदार्थ को मौत का कारण मान रही है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार प्रथम द्रष्टया हत्या की आशंका जताई है।