Loading...
अभी-अभी:

सड़क के किनारे मिला विलुप्त प्रजाति का दो मुहा सांप, कीमत तीन करोड़ रुपए

image

Aug 17, 2018

अमित निगम - रतलाम क्या आप ने कभी सोचा है कि किसी सांप की कीमत तीन करोड रुपए हो सकती है जी हां यदि पुलिस की मानें तो यह सत्य है क्योंकि हम बात करने जा रहे हैं यह कैसे दुर्लभ सांप की जिसे भारतीय भाषा में दो मुहा सांप कहां जाता है जो दोनों छोर से चल फिर सकता है और वैज्ञानिक विदेशी भाषा में इसे रेड सैंड बोआ कहा जाता है या सांप दुर्लभ और विलुप्त प्रजाति में आता है और अक्सर इस की तस्करी विदेशों में की जाती है खासकर चीन में।

वहीं चीन के द्वारा सेक्स पावर बढ़ाने के लिए दवाइयां बनाई जाती है तो वही इसका उपयोग तंत्र मंत्र साधना में बहुतायत में किया जाता है यही कारण है कि इस विलुप्त प्रजाति के सांप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में रतलाम के डी मार्ट के पास बाईपास पर एक व्यक्ति को यह सांप सड़क के किनारे पड़ा दिखाई दिया उसे लगा कि यह सांप ट्रक आदि के नीचे आकर मर ना जाए तो उसने उसे एक डंडे के सहारे समीप एक दुकान के पास ले जाकर सुरक्षित रखने का प्रयास किया।

इसी दौरान स्टेशन रोड थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिली और वह मौके पर पहुंचे और सांप को थाना स्टेशन रोड पर लेकर आए तत्पश्चात संबंधित व्यक्ति से पूछताछ के पश्चात उन्होंने सांप को वन विभाग के अधीनस्थ सौंपा थाना प्रभारी ने बताया कि यह सांप विलुप्त प्रजाति में आता है और इसकी श्रेणी दुर्लभ है इस सांप का वजन 2:30 से 3 किलो है जिसके चलते उसके अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो से तीन 2 से 3 करोड रुपए है और अक्सर इसकी तस्करी चाइना और विदेशों में की जाती है।