Loading...
अभी-अभी:

भारत बंद के दौरान गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

image

Apr 8, 2018

ग्वालियर में 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन दोनो आरोपियों ने उपद्रव के दौरान 2 लोगों की हत्या की थी पुलिस ने इन आरोपियों से हथियार भी बरामद कर लिया है।

दरसअल 2 अप्रैल को भारत बंद को लेकर एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सोमवार को विरोध प्रदर्शन के नाम पर जमकर तोड़फोड़ की गई। थाटीपुर, मुरार क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन जातिगत संघर्ष में बदल गया और जमकर गोलियां चली। जिसमें राकेश जाटव निवासी भीमनगर, दीपक जाटव निवासी गल्ला कोठार की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसने गोलियां चलाई उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। जब पुलिस ने इस वीडियो को देखा तो दो लोग शिव कॉलोनी का रहने वाला ऋषव भदौरिया व उसका साथी ऋषि गुर्जर निवासी पिंटो पार्क गोली चलाते दिखे। जिस पर पुलिस ने वीडियो क्षेत्र में दिखाकर इन दोनों की पहचान की। 

जब पुलिस ने इनकी तलाश में दबिश दी तो यह घर पर दोनों पुलिस को मिल गए। जब पुलिस ने पूछताछ की तो ऋषव ने बताया, उपद्रवी घर के बाहर गाड़ियों की तोड़फोड़ करने लगे फिर गाड़ियों में आग लगा दी। घरों में पत्थर फेंके फिर घर में घुसने का प्रयास किया। महिलाओं से छेड़छाड़ पर उतारू हो गए तो बंदूक उठानी पड़ी। इस वजह से गोलियां चलाई। ऋषव पूर्व एनएसयूआई छात्र नेता व प्रॉपर्टी डीलर है और ऋषि उसका बिजनेस पार्टनर है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ 302 व अन्य धाराओं में कायमी कर जेल भेज दिया है।