Loading...
अभी-अभी:

मेघनगरः गोमांस की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को मांस सहित किया गिरफ्तार

image

Jul 15, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- जिले के मेघनगर में से पुलिस ने रविवार सुबह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर कालिका माता मंदिर के सामने झाबुआ से आ रहे दो पहिया वाहन MP45, MG1658 होंडा मोटरसाइकिल से मेघनगर निवासी आरोपी यामीन पिता अब्दुल रहीम मंसूरी एवं उसके एक अन्य साथी को सफेद थैले में ले जा रहे गोमांस की शंका के साथ पकड़ा। पुलिस ने अब्दुल सहित एक अन्य आरोपी पर 2004 गोवंश वध  प्रतिषेध धारा 459 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

लगभग 50 किलो से भी अधिक गोमांस की कर रहे थे तस्करी

मांस को पकड़ने के बाद वीएचपी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस थाने में एकत्रित होकर जमकर गोरक्षा की नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की, तो उक्त मांस रखने या परिवहन किए जाने का कोई भी लाइसेंस आरोपियों के पास नहीं था। आरोपियों द्वरा झाबुआ की ओर से मेघनगर किसके यहां से मांस ला रहे, इसकी जानकारी भी व्यापारी ने सही नहीं बताई। मेघनगर थाना प्रभारी आरती चोराटे के द्वारा उक्त मांस का परीक्षण हेतु थांदला वेटरनरी डॉक्टर के पास भेजा गया। जहां उसके सैंपल लेकर बाकी मांस को पंचनामा बनाकर गहरा गड्ढा खोद के डिस्पोज कर दिया गया। मेघनगर गौ मांस तस्करी का खेल कई सालों से जिले व क्षेत्र के आसपास चल रहा है। हिंदू रक्षकों एवं मेघनगर पुलिस टीम की चौकसी द्वारा यह बड़ा मामला एक बार सामने आया है। इस मामले में कई गो तस्करी की परते भी उजागर हो सकती हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से मेघनगर पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है।