Loading...
अभी-अभी:

बीएसएफ में फर्जी ढंग से नौकरी हासिल करने पर दो युवक हिरासत में

image

Jun 3, 2018

बीएसएफ में फर्जी ढंग से नौकरी हासिल करने आए भिंड के दो युवकों को मेडिकल टेस्ट में बीएसएफ की टीम के सदस्यों ने पकड़ लिया ये दोनों युवक बीएसएफ में नौकरी पाने के लिए दो परीक्षा और फिजिकल क्लीयर कर चुके थे मेडिकल टेस्ट में आंखों के रेटिना की जांच में उनका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया इनके साथ एक दलाल भी है जिसकी पुलिस और बीएसएफ की टीम जांच कर रही है।

एरोड्रम पुलिस ने लिया हिरासत में

फिलहाल बीएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर दोनों युवकों को एरोड्रम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन पर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया है  बताया जा रहा है कि बीएसएफ में कुक और एक अन्य पद की भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया चल रही थी शनिवार को चयनित परीक्षार्थियों का मेडिकल टेस्ट लिया जा रहा था। इस टेस्ट में 22 वर्षीय धर्मेंद्र पिता कमलेश कुमार निवासी कनेरा तालपुरा अटेर (भिंड) के स्थान पर विनीत कुमार पिता रामअवतार निवासी ग्राम पलिया फातियाबाद (आगरा) टेस्ट देने के लिए खड़ा हो गया।

आंखों के रेटिना टेस्ट के दौरान हुई पहचान

चूंकि टेस्ट की प्रक्रिया काफी कठिन थी इसलिए आंखों के रेटिना टेस्ट के दौरान उसका गड़बड़झाला पकड़ा गया इस पर उससे बीएसएफ अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह धर्मेंद्र को मेडिकल टेस्ट पास करवाने के लिए उसके स्थान पर आया था सख्ती से पूछताछ में उसने अपने एक दलाल साथी राजेश का नाम भी बताया जो आगरा का है उसी के बताए निर्देश पर ये दोनों यहां मुन्नाभाई की तरह मेडिकल टेस्ट पास करने के लिए आ गए थे फ़िलहाल  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।