Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुरः स्कूल बस को अनियंत्रित आईसर ने मारी जोरदार टक्कर, 25 छात्र घायल 

image

Jul 25, 2019

दुर्गेश पाठक- खकनार में एक स्कूल बस को अनियंत्रित आईसर ने जोरदार टक्कर मर दी। जिससे बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 स्कूली बच्चे घायल हो गये, जिसमें 3 गंभीर रूप से हादसे का शिकार हुए हैं।

बुरहानपुर के खकनार में निजी स्कूल गुरुकुल एकेडमी की बस क्रमांक एमपी 68पी0128 शाला की छुट्टी के बाद ग्राम देडतलाई की ओर छात्र-छात्राओं को पहुंचाने जा रही थी, तभी अचानक सामने की ओर से अनियंत्रित आयशर लोडिंग वाहन क्रमांक एमएच 68एबी8026 ने अपना आपा खो दिया एवं गुरुकुल बस को बीच में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस एक पलटी होकर नीम के पेड़ से जा टकराई। राहत की बात यह रही कि बस में सवार 35 से 40 छात्र-छात्राएं घायल हुए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

आईसर के ड्राइवर ने बताया कि वो गाड़ी चलाना सीख रहा था

सूचना मिलने पर ग्रामीण एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे एवं सभी छात्र-छात्राओं को बस से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। जहां उनका उपचार किया गया। 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी नौसिखिया ड्राइवर चला रहा था जिसने देड़तलाई की ओर से आते समय रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारते-मारते रह गया। एक साइकिल सवार भी इसमें बचा। साथ ही खकनार तहसीलदार के वाहन को भी कट मारी, लेकिन खकनार के समीप निमन्दड फाटेक के पास उसने अपना आपा खो दिया। पहले मोड़ के साइन बोर्ड को टक्कर मारी उसके पश्चात आधी गुजर चुकी स्कूल बस को पीछे की ओर से टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। गाड़ी के ड्राइवर गणेश पिता प्रदीप चौधरी निवासी बुरहानपुर उम्र 20 वर्ष ने बताया कि वह गाड़ी चलाना सीख रहा था, इससे ज्यादा उसने कुछ भी नहीं बताया।