Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : कांवड़ यात्रा के साथ पौधरोपण, यात्रा मार्ग पर कांवड़िये रोपेंगे बीज

image

Jul 25, 2019

विकास सोलंकी : सावन माह में विभिन्न स्थानों से कावड़ यात्राएं निकलना सामान्य बात है पर आस्था के साथ प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ संभवतः पहली बार अनूठी कावड़ यात्रा निकाली जा रही है,जिसमें कांवड़िये अभिषेक के जल के साथ विभिन्न प्रजातियों वाले फल, फूल और छायादार पौधों के बीज भी यात्रा मार्ग पर रोपेंगे।

संस्था श्रीराम सेना लगातार चौथी बार शिवकंठ नगर इन्दौर से महाकाल उज्जैन तक कांवड़ यात्रा निकलने जा रही है, यात्रा में इस बार 500 से ज्यादा कांवड़िये शामिल हुये। समिति के ऋषिराज सिंह और सुनील सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी कावड़िये अभिषेक के जल के साथ बीज की पोटली लेकर रवाना होंगे जो यात्रा मार्ग पर रोपें जाएंगे।