Loading...
अभी-अभी:

53 लाख की लागत से बनने वाले डेम मे किया जा रहा घटीया सामग्री का इस्तेमाल

image

Jun 7, 2018

करनावद नगरपरीषद बार-बार भ्रष्टाचारो की भेट चढ़ रही है पहले पीएम आवास के नकसे के नाम पर लिए गए हीत ग्राहीयो से 1200 रुपये का मामला हल नही हुआ था की एक ओर भ्रष्टाचारी का मामला सामने आ गया हैं।

कच्चे पत्थरो का हो रहा है इस्तमाल

नगरपरीषद सि एम ओ रममेस चंद सतपुड़ा ओर ठेकेदार की मिली भगत से 53 लाख से बनने वाले डेम को 20 से 25 लाख की लागत से बनाए जाने का  प्रयास मैं हैं सीमेंट की मात्रा कम व बालुरेत कि जगह डस्टर गिट्टी की बारीक चुरी का इस्तेमाल किया जा रहा है बीच-बीच मे मिष्रण कि जगह कच्चे पत्थर डाले जा रहे है ताकी अन्य मटेरियल की बचत कि जा सके।

सी एम ओ रमेशचंद्र मीडिया से बात करने से बचते रहे

डेम का भ्रष्टाचारी से अगर निर्माण किया गया तो वह साल दो सालो मे ही पानी के बहाव मे बह जाएगा जब मिडिया ने नगरपरीषद जाकर इस विषय पर बात की तो सी एम ओ रमेशचंद्र सतपुड़ा केमरे से बचते नजर आए जब हमने इस्टीमेट की जानकारी चाही तो कहा गया की अभी इस्टीमेट नही बना है।

नाबालिग बच्चों से डेम में करवाया जा रहा है काम

सोचने का विषय यह है की बगेर इस्टीमेट के डेम कैसे तैय्यार हो रहा है और तो और ठेकेदार द्वारा नाबालिग बच्चों से डेम मे काम करवाया जा रहा है जो कानूनन अपराध है स्टॉप डेम में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी है लेकिन ओर अभी तक किसी प्रकार की उचित कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।