Loading...
अभी-अभी:

मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा, दोषियों के खिलाफ की गई कार्यवाही की मांग

image

Jun 7, 2018

वैसे तो ग्रामीण इलाको में केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना किसी वरदान से कम नही है इसके जरिये ग्रामीण इलाके के लोगों को रोजगार मिल रहा है जिनसे उनका जीवन स्तर उंचा हो रहा है साथ ही पलायन की स्थिति में भी कमी आई है लेकिन सरकार के इन्ही योजनाओं को पंचायतों के कुछ जिम्मेदारों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की शिकायत

मामला धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बगौद का है जहां शासन व्दारा संचालित मनरेगा कार्य में रोजगार सहायक और मेट के व्दारा मनमानी कर फर्जीवाड़ा किया गया है जिसकी शिकायत अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से किया है वही दोषियो के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की है।

पंचायत ने जवाब देने से किया मना

दरअसल धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बगौद में मनरेगा कार्य कराया गया था जिसमें रोजगार सहायक और मेट द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी ग्राम सभा में मांगी गई तो पंचायत ने जवाब देने से मना कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीईओं से की गई।

कार्यशैली को लेकर भी किये गये सवाल

इसके बाद इसके अधिकारी जांच पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिए लेकिन बावजूद दोषियों पर अब तक कार्रवाई नही हुई जिससे ग्रामीणों में खुलकर नाराजगी देखी जा रही है वही अधिकारी के कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठा रहे है।