Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः सब्जी मंडी की छत गिरने से सब्जी व्यापारियों में मची भगदड़

image

May 6, 2019

अनिल बैरागी- महिदपुर के शहिद भगतसिह चौक पर सब्जी विक्रेताओं पर गिरी सब्जी मंडी की छत, मलवे में तबदिल हुई सब्जी मंडी, जिसकी वजह से सब्जी व्यापारियों में भगदड मच गई। मलवे के नीचे से निकल-निकल लोगों ने बचाई अपनी जान। महिला, बच्चे, पुरूषों में दहशत, मौके पर राहत अमला पहुंचा।

महिदपुर में उस समय भगदड़ का माहौल मच गया, जब शहीद भगत सिंह चौक स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे व्यापारियों और ग्राहकों पर सब्जी मंडी के ऊपर का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसके बाद भगदड़ का माहौल मच गया। चीख-पुकार के बीच लोगों ने मलवे के नीचे से निकल कर अपनी जान बचाई और नगर पालिका के खिलाफ जमकर गुस्सा दिखाया। वहीं प्रशासन की ओर से देरी से पहुंचने पर जिम्मेवार अधिकारी लोगों पर आक्रोश दिखाया। वो तो गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि सब्जी विक्रेताओं का काफी नुकसान हुआ है।  

नगर पालिका सीएमओ ने जल्द से जल्द मुआवजा देने का दिलाया भरोसा

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ प्रभु लाल पाटीदार और तहसीलदार राजेंद्र गुहा ने मौके का जायजा लिया और सब्जी व्यापारियों, जिनमें महिलाएं और बच्चों का हाल जाना। साथ ही नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजे का भरोसा दिलाते हुए क्षतिग्रस्त हुई सब्जीमंडी को दोबारा से बनाने की बात कही। हालांकि उनके आने के बाद जिन लोगों का नुकसान हुआ, उनकी पूरी मदद करने की बात कही है। आपको बता दें कि महिदपुर में एकमात्र सब्जीमंडी है, जहां से शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी सब्जियों का आवागमन होता है। बहरहाल इस घटना के बाद सब्जी विक्रेताओं के मन में यह बात खटक रही कि अब वे अपना छोटा बड़ा व्यापार करेंगे तो कहां, इस बात को लेकर सबके मन में सवाल बना हुआ है।