Loading...
अभी-अभी:

अशोकनगरः शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, करीब पौने दो लाख के मोबाइल लैपटॉप जब्त

image

Oct 9, 2019

राजेश दुबे - लंबे समय से यात्री ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा है। उसके पास 1लाख 71 हजार 200 रुपये कीमत के मोबाइल, लैपटॉप आदि जब्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यात्री ट्रेनों में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर के मार्गदर्शन जीआरपी थाना प्रभारी अशोकनगर जेएस परमार के द्वारा एक टीम गठित की है। जिसने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एक दिन पहले ही बीना-ग्वालियर ट्रेन से चुराया था मोबाइल

पकड़े गए आरोपी का नाम दिलीप रघुवंशी है। 45 वर्ष दिलीप बरोद थाना आरोन जिला गुना का रहने वाला है। दिलीप ने एक दिन पहले ही बीना-ग्वालियर ट्रेन से शिवम नाम के व्यक्ति का मोबाइल चोरी किया था। वीवो कंपनी के इस मोबाइल की कीमत करीब सोलह हजार रुपये है। दिलीप से और अधिक पूछताछ की गई तो उसने 2 माह पहले दुर्ग अजमेर ट्रेन से चुराया गया एक ट्रॉली बैग व उसमें रखा सामान भी जब्त करा दिया। इससे जीआरपी उप निरीक्षक समझ गए कि दिलीप ने और भी चोरी की होगी। इसके चलते उन्होंने जब उससे पूछताछ की तो उसने गुना-बीना के बीच यात्री ट्रेनों से चोरी किया एक लैपटॉप और 7 मोबाइल की चोरी करना स्वीकार करते हुए इन्हें अपने घर में छुपा कर रखना स्वीकार कर लिया। इनकी कीमत करीब 1 लाख 51 हजार 700 है। चोरी के आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।