Loading...
अभी-अभी:

वीडियो गेम को ठीक करना पड़ा महंगाः हादसे में बच्चे की आँख हुई क्षतिग्रस्त

image

Feb 16, 2019

अज़हर शेख- टूटे वीडियो गेम को जोड़कर सुधारने की कोशिश एक बच्चे की जान पर मुसीबत बन कर आई। हुआ यूं कि एक 9 वर्षीय बच्चा भोला अपने घर के बाहर बैठकर घर में रखा टूटा हुआ वीडियो गेम के तार को जोड़ रहा था। इतने में अचानक से एक दम ब्लास्ट हो गया, जिससे कि बच्चे की एक आंख में गम्भीर चोट आई है। बच्चे को लेकर परिजन एम वय अस्पताल पहुचें। जहां बच्चे की हालत गम्भीर बनी हुई है।

एक दिन पहले ही आया था भोला अपनी बहन के घर

बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर में अपनी बहन के घर आए 9 वर्षीय भोला सागर का रहने वाला है। उसकी बहन की शादी इंदौर में हुई है, जहां भोला अपनी बहन संध्या के घर आया हुआ था और सुबह उठने के बाद बहन के घर में रखा एक वीडियो गेम जो टूटा था उसी से खेलने लगा। टूटे हुये वीडियो गेम को भोला जोड़ रहा था। वीडियो गेम के तार व सेल निकले होने के कारण गेम बंद था, जिसको भोला टूटे तारों को सेल से जोड़ रहा था और एक दम ब्लास्ट हो गया जिससे कि भोला की एक आंख में गम्भीर चोट आई है।

अचानक हुये हादसे से आई भाई को चोटेः बहन हुई परेशान

अभी बहन अपने भाई से ठीक सेमिल भी नहीं पाई थी कि इस तरह के हादसे ने उसे परेशान कर दिया। अचानक हुये इस हादसे से अपने भाई की गंभीर हालत को देखते हुये, वो तुरंत उसे लेकर एम वय अस्पताल पहुचीं। जहां डॉक्टरों ने भोला को उपचार के लिए बच्चों के आई सी यू में भर्ती किया है। डॉक्टरों की टीम बच्चे के उपचार में लगी हुई है।