Loading...
अभी-अभी:

चैकिंग के दौरान पटवारी के द्वारा रुपयों की डिमांड करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

image

Jan 9, 2019

संदेश पारे - हरदा जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर डंफरों की जांच की आड़ में डंफर मालिकों से एक पटवारी के द्वारा रुपयों की डिमांड करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें प्रशासन के द्वारा की गई जांच को लेकर सवालियां निशान खड़े किए गए हैं। टिमरनी के एक पटवारी विकास कौशल के द्वारा एक ढाबे पर रेत का परिवहन करने वाले डंफर के ड्राइवर के साथ चर्चा कर पटवारी ने रुपयों के बदले उनके वाहन को छोड़ने की बात की गई है।

साथ ही यह भी कहा कि हमे कलेक्टर साहब के निर्देश पर रोजाना 8 वाहनों पर कार्यवाही करनी है। अतः हम एक साथ सभी को नही छोड़ सकते। इस वीडियो में पटवारी से ड्राईबर ने मांगी गई राशि बैंक एकाउंट में डालने की बात भी कही गई है जिस पर पटवारी ने नगद लेन देन करने की बात कही है। इस पूरे मामले में कही ना कहीं पूरे जिला प्रशासन की कार्यवाही को सवालियां निशान लग रहे हैं।

अपर कलेक्टर बाबूलाल कोचले का कहना है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी लगी है। हम इस वीडियो की जांच कर ही कुछ कह पाएंगे। यदि इस वीडियो में कही गई बाते सही पाई जाती है तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हमारा चैनल भी इस वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता। यह एक जांच का विषय है।