Loading...
अभी-अभी:

चैकिंग के नाम पर औपचारिकता निभा रहा प्रशासन, सिर्फ 14 वाहनों पर ही प्रकरण दर्ज

image

Jan 9, 2019

संदेश पारे - जिले में अवैध रेत के परिवहन एवं बिना रॉयल्टी के परिवहन की चैकिंग को लेकर चलाए अभियान के पखवाड़े में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी और कमर्चारियों के द्वारा महज औपचारिकता पूरी की जा रहा है। जिला प्रशासन ने 2 जनवरी से अब तक सैकड़ो वाहनों की जांच के बाद केवल 14 वाहनों पर ही प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में अवैध खनन को रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

चैकिंग की आड़ में अवैध वसूली

लेकिन हरदा में राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस चेकिंग के द्वारा डंफर मालिकों से वसूली कर अपनी जेब गर्म की जा रही है। यहां कलेक्टर के निर्देश पर पांच स्थानों पर निकलने वाले डंफरों की चैकिंग के लिए चेक पोस्ट बनाई गई है। जहां नायब तहसीलदार ओर पटवारी चौबीस घंटों निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। इनके द्वारा चैकिंग की आड़ में अवैध वसूली की जा रही है।

जांच करने के बाद तीन वाहनों पर प्रकरण दर्ज

हरदा जिले से होशंगाबाद ओर जिले की नर्मदा खदानों से हर दिन लगभग 300 से भी अधिक रेत के डंफर इंदौर ओर खंडवा की ओर जाते हैं। यहां टिमरनी में चैकिंग के लिए सैकड़ो वाहनों की जांच की जा रही है। वही राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनको जांच के लिए मंडी परिसर में लाया जाता है। जहां डंफर मालिकों से सेटिंग कर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। 2 जनवरी से लेकर अब तक सैकड़ो वाहनों की जांच करने के बाद केवल तीन वाहनों पर ही प्रकरण दर्ज किए गए हैं।