Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः अथाह बारिस से गाँव बना समुंदर, जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पानी पहुंचा घर-घर

image

Sep 14, 2019

इलयास खान - रायसेन जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हलाली डैम औसत भराव से 15 फिट ज्यादा भर गया है, जिससे लगे हुए गांव जलमग्न हो गए हैं और सबसे बुरा हाल कायमपुर का है। ग्राम कायमपुर को हलाली डैम ने अपनी आगोश में ले लिया है। पूरे गांव में पानी भरा हुआ है, जहां मोटरसाइकिल, जीप, ट्रैक्टर चलता था, वहां आज कश्तियां चल रही हैं। लोग घर में कैद होकर रह गए हैं। खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। कायमपुर के ग्राम में कई घर गिर गए, खेतों में पानी भरने से लाखों रुपए की फसलें नष्ट हो गई हैं।

आफत की बारिश से हर जगह त्राहि-त्राहि मची

गांव के हालात इतने खराब हो गए हैं कि पूरा गांव तालाब बन गया है। घरों में कमर तक पानी आ गया है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सहित जिले में हो रही आफत की बारिश से हर जगह त्राहि-त्राहि मची है। वहीं कायमपुर गांव के हालात कुछ अलग ही है। गांव तालाब में बदल गया है, हलाली डैम का पानी पूरे गांव में फैल गया है और घरों में भर गया है। जिससे लोगों के घर में अनाज सहित बाकी सामान खराब हो गया है। पूरे गांव में नाव से आना जाना हो पा रहा है। गांव के कई घर गिर गए है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन गांव वालों की सुध कब लेता है।