Loading...
अभी-अभी:

रतलामः फूटा भड़ानखुर्द का तालाब, समय रहते लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थानों पर

image

Sep 14, 2019

शुभम परलेचा - लगातार बारिश में बाजना से 10 किमी दूर भड़ानखुर्द का तालाब शुक्रवार को फूट गया। इससे दो मवेशियों की मौत हो गई। हालांकि गांव के सभी लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा देने की वजह से जनहानि नहीं हुई। इसी गांव से एक किमी दूर गढ़ी कटारा का पुराने तालाब भी ओवरफ्लो होने के साथ इसकी पाल में दरारें आ गई हैं। तालाब फूटने की आशंका में यहां 80 से ज्यादा घर खाली करवाकर लोगों को गांव में ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। दिन में कलेक्टर रूचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी दोनों ने गांवों तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कुंदनपुर के पास तेलगी नदी की रपट से 10 फीट ऊंचा पानी होने से वे गांव नहीं पहुंच पाए। रात में वे नाव के जरिए गांव पहुंचे।

एसडीआरएफ के जवान और एनडीआरएफ के 5 विशेषज्ञ आए

मौके पर बड़वानी से एसडीआरएफ के 30 जवान पहुंच चुके हैं। एनडीआरएफ के 5 विशेषज्ञ भी इंदौर से हेलिकॉप्टर द्वारा बंजली पहुंचे। एनडीआरएफ के 50 सदस्यों का दस्ता अलग से पहुंचाया जा रहा है। 10 बोट भी मौके पर पहुंचाई जा रही है। मौके पर जिला श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर एनडीआरएफ दल के साथ बोट के द्वारा प्रभावित ग्रामीणों के लिए भोजन तथा पेयजल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों को निचली बस्तियों से ऊपर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ के अलावा एसडीआरएफ पुलिस होमगार्ड राजस्व कर्मी इत्यादि लगे हैं।