Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः बूंद-बूंद पानी को तरस रहा गांव, दो किलोमीटर दूर गांव से ग्रामीणजन लाते हैं पानी

image

Jun 14, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- सिवनी मालवा के ग्राम सुकलढाना में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल संकट गहरा गया है। जिससे आदिवासी ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणजन दो किलोमीटर दूर गांव महुआढाना से पानी सिर पर रख कर ला रहे हैं। तपती धूप में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी सिर पर रखकर पानी ला रहे है। पीएचई अधिकारी की लारपरवाही से गांव में तीन माह से पानी नहीं मिल रहा है। कई वार शिकायत की, परन्तु इस और ध्यान नहीं दिया गया। जिससे गामीण परेशान हैं। आदिवासी ग्राम सुकलढाना के ग्रामीण दो मील दूर महुआढाना से पानी सिर पर ला रहे हैं। गांव में तीन माह से पीने का पानी नहीं है।

आदिवासी ग्राम सुकलढाना में तीन माह से नहीं है पीने का पानी, पीएचई अधिकारी की लारपरवाही

पानी से परेशान महिलाओं ने जल संकट दूर कराने के लिए तहसील के चक्कर काटे, परन्तु समस्या हल नहीं हुई। सिवनी मालवा के आदिवासी ग्राम सुकलढाना सहित आसपास के ग्रामों मैं हर वर्ष जलसंकट गहराता जा रहा है और परेशान ग्रामीणजन अधिकारियों को जलसंकट दूर करने को लेकर तहसील के चक्कर काटते है और ज्ञापन भी सौंपते है परन्तु बारिश होने के बाद अधिकारी भूल जाते है कि इस गाँव में जलसंकट की समस्या भी गहराई थी। समय गुजरने के बाद फिर अगले वर्ष समस्या खड़ी हो जाती है। यदि जलसंकट से निपटने के लिए ईमानदारी से प्रयास किये गए होते तो आज इन ग्रामीणों को तपती धूप में तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

ग्राम सुकलढाना के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो तीन माह से पानी नहीं है। कई बार तहसील जाकर कहा पर समस्या हल नहीं हुई। तीन माह से पानी नहीं है, दो किलोमीटर दूर से गांव महुआढाना से पानी सिर पर रखकर ला रहे है। गांव में तीन माह से पानी नहीं है।