Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट

image

Jun 14, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- सिवनी मालवा में प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निधी कीर की 2 वर्ष पहले शादी भेला निवासी लक्ष्मण कीर से हुई थी। शादी के बाद से ही निधि का पति लक्ष्मण घर पर बहुत कम रहता था। पति के घर पर कम रहने के कारण पत्नी निधि को पति पर शक हो गया था कि उसके पति का किसी और महिला से भी संबंध है।

पति और प्रेमिका ने मारपीट कर जबरदस्ती जहर पिला दिया

घटना की रात दिनांक 1 मई को लक्ष्मण रात में अपने घर से गायब था। उसकी पत्नि निधी कीर अपने पति को देखने रात 9-10 बजे फुलाबाई केवट निवासी भेला के घर गई थी। वहां पर फुला एवं पति लक्ष्मण कीर ने निधि के साथ मारपीट की और उसे पकड़कर जबरदस्ती जहर पिला दिया। उसके बाद मृतिका ने अपने घर आकर ससुर धनराम कीर को पूरी घटना बताई। जिसके बाद शासकीय अस्पताल सिवनी मालवा निधि को आनन फानन में उपचार के लिए लाया गया।

मृतिका ने मरने से पहले अपनी मां और बहन से सारी घटना का जिक्र किया

घटना की सूचना मिलते ही मृतिका की माँ और बहन दोनों आ गये। मृतिका द्वारा माँ एवं बहन दोनों को बताया गया कि मेरे पति लक्ष्मण कीर एवं उसकी प्रेमिका फुलाबाई ने मारपीट कर जबरदस्ती जहरीली दवा पिला दी है। उसके बाद स्थानीय चिकित्सालय से निधी कीर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से हमीदिया अस्पताल भोपाल ले जाया गया। जहां  इलाज के दौरान निधि की 15 मई 2019 को मृत्यु हो गई।

धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मर्ग जांच में पाया कि मृतिका के पति लक्ष्मण कीर एवं प्रेमिका फुलाबाई केवट द्वारा मृतिका से मारपीट कर जबरदस्ती जहरीली दवा पिलाकर हत्या करना ही थी। उपनिरीक्षक पी.एल. यादव ने बताया कि जाँच के आधार पर आरोपी लक्ष्मण कीर पिता धनराम कीर उम्र 29 वर्ष निवासी भेला एवं आरोपी प्रेमिका फुलाबाई केवट पति स्व. बालाराम केवट उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भेला के विरूद्ध धारा 302, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।