Loading...

बड़वानीः तेंदुए के आतंक से दहशत में हैं ग्रामवासी, कैद हुआ पिंजरे में खूंखार तेंदुआ

image

Aug 2, 2019

सचिन राठौड़- बड़वानी खेतिया लोगों पर हमला कर आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग के पिंजरे में कैद कर लिया है। तेंदुए के बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी और तेंदुए क्षेत्र में हो सकते हैं जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उन्होंने पिंजरे के स्थान को एकांत रखने के लिए जनता से भी अपील करी। बड़वानी खेतिया क्षेत्र के भड़गोन में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में आज एक तेंदुआ कैद हो गया। भड़गोन वही स्थान है जहां 27 जुलाई को एक युवती पर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने पर उसकी मौत हो गई थी। वही पिछले 10 से 12 दिनों में तेंदुए ने मृतक युवती सहित कुल 4 लोगों पर हमला किया था। इस तेंदुए के पकड़े जाने से जहां वन विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी अधिकारियों का यह मानना है कि इस क्षेत्र में दो से तीन तेंदुए और हो सकते हैं और उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। वहीं अधिकारियों ने जनता से अपील करी कि वह पिंजरे वाले क्षेत्र के पास एकांत रहने दे, जिससे तेंदुआ जल्द पकड़ में आ सके

10-12 दिनों से तेंदुए ने मचा रखा था आतंक

बड़वानी तेंदुए द्वारा मचाए जा रहे आतंक के बीच पिंजरे के पास बैठे तेंदुए का लोगों द्वारा बनाया था वीडियो। ग्राम जुनापानी में लोगों ने एक गन्ने के खेत के बाहर पिंजरे के पास बैठे तेंदुए का वीडियो बनाया । वहीं इससे पहले भी इसी जगह पर खेत से बाहर आते वक्त तेंदुआ का वीडियो लोगों द्वारा बनाया गया था। एहतियातन तौर पर वन विभाग द्वारा इस जगह पर पिजंरा लगाया गया था, और तेंदुआ पकड़ में आ गया। पानसेमल और खेतिया क्षेत्र में पिछले 10-12 दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है और अब तक 4 लोगों पर तेंदुए द्वारा हमला किया है, जिसमें एक युवती की तेंदुए के हमले के दौरान मौत हो चुकी है। तेंदुए द्वारा लगातार लोगों को निशाना बनाए जाने के चलते लोग दहशत में हैं और अपने घर से बाहर निकलने के लिए डर रहे हैं। विभाग की टीम द्वारा लगातार तेंदुए को पकड़ने का दावा किया जा रहा है और क्षेत्र में कई जगह पर पिंजरे लगाए गए हैं। वन विभाग का मानना है कि 2-4 तेदुंए और हो सकते हैं। बाकी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी दूर है।