Loading...
अभी-अभी:

मनावरः खराब सड़कों और हो रहे हादसों के विरोध में ग्रामीणों का चक्काजाम

image

Jun 15, 2019

अशोक पाटीदार- अल्ट्राट्रेक सीमेंट फेक्ट्री के ओवरलोड वाहनों से रोड पर गड्ढे अधिक हो जाने और आये दिन हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। मौके पर एसडीएम एसडीओपी पुलिस बल के साथ पहुंचे और अधिकारियों की समझाइस पर 2 घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला। थाना मनावर के ग्राम टोंकी का मामला।

मनावर के समीप ग्राम टोंकी में आज सुबह ग्रामवासियों द्वारा चक्का जाम किया गया। करीब 2 घंटे चले चक्काजाम से वाहन चालक परेशान होते नजर आए। चक्का जाम की सूचना मिलते ही भारी संख्या में मनावर का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने अधिकारीयों के हाथ जोड़कर रोड़ का निर्माण कार्य चालू करवाने की बात रखी। मनावर एसड़ीएम सत्यनारायण दर्रो के आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम खोला गया। ग्राम टोंकी के नागरिक शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि मनावर टोंकी उमरबन की मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। सीमेंट फैक्ट्री होने से भारी लंबे वाहन का लोड अधिक होने से उक्त मार्ग पर यातायात का दबाव काफी बढ़ चुका है। संबंधी निर्माण कंपनी एमपीआरडीसी द्वारा मार्ग की दुर्दशा को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

प्रशासन की ओर से ग्रामवासियों को वर्षा के पूर्व संबंधित विभाग से गड्ढे भरवा दिये जाने का दिया गया आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन मार्ग पर हादसे हो रहे हैं तथा क्षेत्र के नागरिक मौत के शिकार बन रहे हैं। ग्राम टोंकी के नागरिकों कहना है कि आने वाले समय में बारिश के चलते मार्ग की स्थिति और दयनीय हो जायेगी। साथ ही इस मार्ग पर स्कूल वाहन भी प्रतिदिन निकलते हैं। प्रशासन की ओर से ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया है कि वर्षा के पूर्व संबंधित विभाग से गड्ढे भरवा दिये जाएंगे। प्रशासन की ओर से एसडीएम सत्यनायण दर्रों, तहसीदार सीएस धर्वो, पुलिस एसडीओपी आनंदसिंह वास्केल, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। अधिकारीयों द्वारा निर्माण कंपनी को कहाँ से गड्डे भरने के लिये मुरम देना है उस जगह का भी अवलोकन किया गया। ज्ञात है कि उक्त मार्ग का निर्माण करीब 150.32 करोड़ की लागत से टू लेन सीसी रोड का निर्माण होना है। उक्त मार्ग का भूमिपूजन भी गत वर्ष हो चुका है, लेकिन काम मंदगति से चल रहा है।