Loading...
अभी-अभी:

परसवाड़ा में युवक की मौत पर ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका, गांव के ही व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप

image

Sep 26, 2019

राज बिसेन : परसवाड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भादूकोटा में विगत 22 सितम्बर को एक 23 वर्षीय युवक दिनेश पिता कमलसिंह उईके का शव पानी पर उतराता हुआ पाया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। जिसका परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इस घटना को परिजन हत्या से जोड़कर देख रहें हैं।

परिजनों के मुताबिक
परिजनों का कहना है कि घटना के कुछ दिन पहले ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा मृतक को जान से मारने की धमकी दी गई थी और सप्ताह भर के अंदर ही यह घटना घटित हो गई। परिजनों ने बताया कि 21 सितम्बर शनिवार की रात्रि तकरीबन 12 बजे के आसपास मृतक के मोबाईल पर फोन आया ओर वह बात करते हुए घर से बाहर निकला, किन्तु एक घण्टा बीतने के बाद भी वह घर नही पंहुचा, तो उसकी पतासाजी की गई किन्तु कुछ पता नही चला और रविवार सुबह तालाब में उसके शव होने की जानकारी मिली।

क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले में मृतक के पिता और बुआ का कहना है कि ग्राम भादूकोठा के ही घनश्याम चंद्रे द्वारा दो बार घर आकर धमकी दी गई कि अपने लड़के को समझा लो नही तो मैं बाहर से लोग बुलवा कर इसे कब उठवा दूंगा पता नहीं चलेगा। परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व घनश्याम चंद्रे के बेटे शैलेन्द्र चंद्रे द्वारा मृतक का मोबाईल चोरी कर लिया गया था, जिसका पता चलने पर मृतक दिनेश उनसे मोबाईल वापस मांगने का प्रयास कर रहा था, किन्तु मोबाईल मांगने को लेकर भी दोनों बाप बेटों ने मृतक को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं परिजनों का कहना है कि तालाब में 2 से 3 फिट पानी है, जिसमें 6 फिट का आदमी कैसे डूब सकता है, साथ ही उसकी चप्पल भी तालाब के बाहर पड़ी थी, जिसके आधार पर परिजनों ने हत्या कर तालाब में डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। 

आरोप के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग
ग्राम भादूकोठा के ग्रामीण पुलिस थाना परसवाड़ा पंहुचे, जहां पर उन्होने थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक बालाघाट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, और अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो चार दिवस के भीतर सभी सामाजिक बंधुओ के द्वारा आंदोलन करते हुए घेराव किया जाएगा।