Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः ग्राम बेलानारा के परेशान ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

image

Oct 2, 2019

अमित रघुवंशी – नटेरन मुख्यालय करीब 6 किलोमीटर दूरी पर बसा वेलनारा गांव के ग्रामीण पक्की सड़क डलवाने की मांग कर रहे हैं। यहां के ग्रामीण हाकम सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूर्व में कई बार नेताओं से लेकर अफसरों तक ज्ञापन व आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं पक्की सड़क डलवाने एवं गांव में विकास कराने की, लेकिन कोई नहीं सुनता। उक्त समस्या के सम्बंध में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम नायब तहसीलदार नियती साहू को ग्राम बेला नगरवासियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम बेलानारा के निवासी उक्त ग्राम में 90% हरिजन गरीब लोगों की बस्ती है। उक्त ग्राम के चारों ओर कहीं भी सड़क ना होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से लगा चुके हैं गुहार

पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, चक्का जाम कर शासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बरसात में व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसको लाने, ले जाने के लिए कहीं से भी रास्ता नहीं है। वर्तमान में कई प्रकार की समस्या हो रही है, संक्रमण बीमारियां फैल रही हैं, स्कूल में बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर तत्काल निर्माण कराने यह के लिए ज्ञापन श्रीमान जी की सेवा में पेश किया जा रहा है। यदि हफ्तेभर में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त महिलाएं, बच्चे व पुरुष मुख्य सड़क घटवाई पर चक्का जाम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसमें होने वाली समस्त परेशानियों के लिए शासन स्वयं जिम्मेदार होगा।