Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दे रहे मतदान का संदेश

image

Mar 27, 2019

दिनेश भट्ट : उमरिया जिले में लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम बड़ेरी में नुक्कड़ नाटक एवं मशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जहां प्रबुद्ध नागरिकों सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं मशाल रैली के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।

मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर उमारिया जिले के ग्राम बड़ेरी में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं मशाल रैली का आयोजन किया गया इस आयोजन में जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया इस दौरान कलेक्टर ने सभी जन समुदाय से लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।

चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले में विकलांग मतदाताओं सहित वरिष्ठ नागरिकों एवं नव मतदाताओं के मतदान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी साथ ही लोकतंत्र के महाउत्सव लोकसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।