Loading...
अभी-अभी:

पश्चिम रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक ने शुजालपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

image

Feb 24, 2019

संतोष राजपूत- शुजालपुर वार्षिक निरीक्षण पर आए कल पश्चिम रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक ने शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर एक घंटा 38 मिनट रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आपात स्थिति में मदद के लिए रखे गए उपकरणों का उपयोग, सूचना मिलने पर कैसे होगा, इसका डेमो कराया। इमरजेंसी सिग्नल के रूप में उपयोग होने वाली चार्जेबल बैटरी को कब-कब चार्ज किया जाता है, यह पूछा और आपात स्थिति में मरीजों के लिए रखें जरूरी इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट, पंजी में दर्ज न होने पर नाराजगी जताई।

इंजेक्शन की एक्सपायरी संबंधी जानकारी रजिस्टर में दर्ज न होने पर जताई नाराजगी

रतलाम मंडल के डीआरएम के साथ स्पेशल ट्रेन से प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर दोपहर 12:35 बजे पहुंचे जीएम ने आपात साधन कक्ष में पहुंचकर फर्स्ट एड किट व आल टूल बाक्स का उपयोग, सूचना मिलने पर तत्काल कैसे करेंगे, यह कहते हुए डेमो करने को कहा। बाद में किट खुलवा कर उसमें रखे दो इंजेक्शन की एक्सपायरी संबंधी जानकारी रजिस्टर में दर्ज न होने पर नाराजगी जताई। आपात स्थिति में वैकल्पिक सिग्नल के रूप में इस्तेमाल होने वाले चार्जेबल बैटरी को निकलवाया। कर्मचारियों ने जब कहा कि एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे चलती है तो यह सवाल भी किया कि इसे कब और कौन चार्ज करने के लिए आता है। स्टेशन प्रबंधक ने विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने परिसर में भ्रमण कर रिकॉर्ड व टूल्स का निरीक्षण किया। कैंटीन पर जाकर संचालक से चर्चा की और दोपहर 2:13 पर मक्सी की ओर रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान जीएम एके गुप्ता के साथ सुशील चंद्रा, डॉ विलास गुंडस, ए मधु कुमार रेड्डी,  आरके लाल, संजय सुरी, आशीष अग्रवाल, श्रीमती उमा रानाडे, आर के नीमा, पीएन राय, मनोज शर्मा, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र जैन, ज्योति प्रकाश पांडे उपस्थित रहे।

प्रभारी उपनिरीक्षक आरके शर्मा को जीएम ने स्मार्ट पुलिसिंग के लिए किया पुरस्कृत

रेलवे सुरक्षा बल पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरके शर्मा को जीएम ने स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुरस्कृत किया। इन्होने रेलवे स्टेशन पर सीमित संसाधनों व बल के होते हुए समय पर त्वरित कार्रवाई व इंटरनेट-कंप्यूटर के माध्यम से मुख्यालय तक तत्काल सूचना संप्रेषण किया, इसलिए पुरस्कार दिया गया। निरीक्षण के दौरान शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सणस, अकोदिया नगर पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह मंडलोई सहित अन्य ने जीएम से जबलपुर-बांद्रा-जबलपुर, पुरी-वलसाड-पुरी व खजुराहो-इंदौर-खजुराहो ट्रेन के स्टॉपेज सर्वाधिक रेवेन्यू देने वाले शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की।