Loading...
अभी-अभी:

पश्चिम रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, यात्री दबाव को देखते हुए कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए

image

Oct 22, 2019

विकास सिंह सोलंकी : पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यात्री सुविधा का ध्यान रखते हुए, लगभग 21 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। साथ ही कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है। हिंदू धर्म में दीपावली और छठ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। जिसको लेकर रेल से सफर करने वाले यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री दबाव के कारण रेल का सफर करने से वंचित रह जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल ने डॉक्टर अंबेडकर नगर और बांद्रा टर्मिनल के मध्य सुपर स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ शुरू किया है। 

आगरा कैंट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
वहीं उधना आगरा कैंट के मध्य भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं बांद्रा टर्मिनल जम्मू तवी के लिए एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही झांसी बांद्रा सप्ताहिक एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 8 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, साथ ही कुछ ट्रेनें स्पेशल किराए के साथ चलाई जा रही है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक
गौरतलब है छठ पूजन और दीपावली पूजन के लिए पटना और लखनऊ जाने के लिए खास यात्री दबाव रहता है। लेकिन इस रूट के लिए अभी तक पश्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त कोच नहीं लगाए गए और ना ही कोई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही पटना रूट के लिए यात्री दबाव बढ़ने लगेगा इस रूट पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

8 अतिरिक्त कोच
फिलहाल डॉक्टर अंबेडकर नगर बांद्रा टर्मिनल के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन से चलाई जाएगी। वही उधना आगरा कैंट के मध्य सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार चलाई जानी है। वही बांद्रा टर्मिनल जम्मूतवी के मध्य से स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रति सोमवार को बांद्रा टर्मिनल से चलाई जाएगी। झांसी जाने वाले यात्रियों को झांसी बांद्रा सप्ताहिक एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 8 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। जो 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक रहेंगे।