Loading...
अभी-अभी:

एस आई टी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडलिंग एक्टिंग डांसिंग इवेंट एंड प्रोडक्शन पर विजेताओं ने लगाया ब्लक मैल व छेड़छाड़ करने का आरोप

image

May 26, 2018

शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली मॉडल ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है 23 मई को कराया था मामला दर्ज इंस्टीट्यूट के योगेश राय व माधुरी देवडेकर पर मॉडलों ने लगाये गंभीर आरोप पुलिस ने कि  एसआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ सिंगिंग डांसिंग एंड एक्टिंग के दफ्तर पर पुलिस की छापे मार कर की गई कार्यवाही।

12 बजे रात बुलाता था मीटिंग के लिए

थाना शाहपुरा क्षेत्र कि रहने वाली मिस मध्य प्रदेश ने एस आई टी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडलिंग एक्टिंग डांसिंग इवेंट एंड प्रोडक्शन के डायरेक्टर योगेश राय व सहयोगी माधुरी देवडेकर पर ब्लैक मैल व छेड़छाड़ का लगाया आरोप मॉडलो का कहना है कि योगेश राय रात 12 बजे के बाद फोन पर मिटीग के लिये बोलता था और नही आने पर धमकी देता था कि अगर नही आई तो 5लाख के चेक दिये है वह बैक में लगाया जायेगा और कानूनी कार्यवाही कि जायेगी।

कई लड़कियों के साथ किया गलत काम

साथ ही यह भी कहा जाता था की करियर बरबाद कर दिया जायेगा मॉडलों का आरोप है कि योगेश राय रात्र 12 बजे दुसरों से मिलवाने बुलाता ​था जिस से इस कि मंसा जाहिर होती है और न जाने कितनी लड़कीयों के साथ इस ने गलत काम किये है।

नहीं की गई सही तरह से कार्यवाही

इस कि सही तरह से जांच कि जायेगी तो कई और नाम सामने आ सकते है पुलिस अगर 23 मई को ​ही कार्यवाही करती तो शायद उन्हें हमारे द्वारा कि गई शिकायत के सही कार्यवाही करते तो वह शाक्स मिल जाते पर पुलिस द्वारा 3 तीन बाद कार्यवाही कि गई जिस से राय को शाक्स हटाने का समय मिल गया।