Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः एक दर्जन महिलाएं आज भी हैं वृद्धा विधवा पेंशन से वंचित

image

Jul 16, 2019

गणेश विश्वकर्मा- मध्य प्रदेश सरकार भले ही विधवा और वृद्ध महिलाओं के लिए आर्थिक मदद देने के उद्देश्य विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन जैसी योजनाएं चला रही है, लेकिन पन्ना में इस योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण पन्ना जिले की ग्राम पंचायत रहूनिया से सामने निकल कर आया है। जहां पर लगभग एक दर्जन महिलाएं वृद्धा विधवा पेंशन से वंचित हैं। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन न सही तरीके से हो रहा है और न ही लोगों को इसका की फायदा मिल पा रहा है। वृद्ध और बेसहारा महिलाएं आज भी यहां दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

ग्राम पंचायत से लेकर जनपद व जिला पंचायत में बैठे जिम्मेदारों की लापरवाही

इस ग्राम पंचायत में एक गुड़हा गांव है जहां पर दो ऐसी महिलाएं हैं, जो गरीबी व उम्र के आखिरी पड़ाव में इस सिस्टम से मदद की आस लगाए बैठी हैं। रिश्ते में दोनों माँ व बेटी हैं। दोनों विधवा हैं लेकिन इस सिस्टम में उन्हें योजनाओं के लाभ के लिए कोई जगह नहीं मिल पाई है। दोनों मां बेटी इधर उधर से गांव में मांग कर अपना भरण-पोषण करती हैं। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जनपद व जिला पंचायत में बैठे जिम्मेदारों को इनकी कोई फिक्र नहीं है। जिस कारण से इन दो महिलाओं के साथ-साथ रहनिया ग्राम पंचायत की एक दर्जन महिलाएं सरकार की वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित हैं। हालांकि जब ग्राम पंचायत सरपंच व सेक्रेटरी से बात की गई तो उन्होंने जल्द से जल्द इन दोनों महिलाओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत की सभी विधवा वृद्धा महिलाओं के लिए पेंशन जैसी व्यवस्था से जोड़ने की बात कही। अब यह देखने वाली बात होगी कि सरपंच व सचिव कब तक इनको सरकार बृद्धा व विधवा पेंसन योजना का लाभ दिला पाते हैं।