Loading...
अभी-अभी:

डिलेवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनो ने अस्पताल की नर्स पर लगाये आरोप

image

Sep 28, 2018

चैनसिंह मीणा - शमशाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम करैया चक की सीमा बाई उम्र 20 साल को भर्ती कराया परिजनों ने कहा की सीमा अच्छी वाली थी और उसकी पहली डिलीवरी थी डॉक्टरों ने बोला की इसकी डिलीवरी नॉर्मल तरीके से  अस्पताल में ही करा देना लेकिन सीमा की हालत दोपहर होते होते बिगड़  ने लगी और उसको गंभीर हालत में डॉक्टरों ने विदिशा रेफर करने के लिए कहा लेकिन जब परिजनों को शक हुआ की सीमा जिंदा नहीं है तो उन्होंने डॉक्टर से कहा कि यह जिंदा है या नहीं  लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि हमारे पास ज्यादा नही है इस लिए इनको तुरंत विदिशा भेजना पड़ेगा।

कर्मचारी पलीता लगाते दिखे

लेकिन शायद सीमा की साँसे निकल चूंकि थी आधी डिलेवरी सीमा की होगयी थी पर समय रहते सीमा को सही इलाज मिल जाता तो जच्चा और बच्चा शायद आज जिंदा होते लेकिन सिस्टम के लचर होने के चलते ऐसा नही हुआ  शासन करोड़ो रुपये खर्च करके प्रसूताओ  के बेहतर इलाज के लिए सुविधाएं मुहैया करा रहा है ले लेकिन शासन के ही कर्मचारी उन पर पलीता फेर देते हैं उसी का उदाहरण आज सीमा की मौत हो गई।

परिजनो ने अस्पताल की नर्स पर लगाये आरोप

सीमा के परिजनों ने डॉ निर्मल जाटव एवं अस्पताल की नर्स पर पैसे लेने का आरोप लगाया परिजनों ने बताया कि जब सुबह 4:00 बजे सीमा को भर्ती कराया तो नर्स ने 2000 और डॉक्टर जात अपने 3000 लिए और परिजनों को विश्वास दिलाया कि सीमा की हम अच्छी देखभाल करेंगे और अच्छी तरीके से डिलीवरी हो जाएगी।

पहले भी आते रहे है ऐसे मामले

यह पहली दफा नहीं है शमशाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसे अनेक मामले आए हैं जिसमें डॉक्टर और नर्स रुपए मांगते हैं लेकिन आज तक किसी भी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए कार्यरत नर्स डॉक्टर वे हिजक पैसों की मांग करते रहते हैं।