Loading...
अभी-अभी:

इलाज के लिए विधायक से मदद का इंतजार कर रहा मजदूर का परिवार

image

Apr 10, 2019

अंकित जैन :  इस भीमकाय दुनिया में अमीरों की सुनने वाले तो सभी है परन्तु गरीबों की सुनने वाले शायद चुनिंदा लोग ही मिलेंगे। कुछ ऐसा ही मामला गौतमपुरा में देखने को मिला है जहाँ 1 मजदूर का परिवार परिवार के मुखिया की दुर्घटना के कारण इलाज के लिए विधायक को याद कर रहा है। 

सिटी बस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक 9 में निवास कर रहे एक मजदूर परिवार जिसके मुखिया शंकर वर्मा का 19 मार्च को सिटी बस की चपेट में आने से एक्सीडेंट हो गया था और शंकर को इंदौर के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसके पैर का ऑपरेशन कर उसमें प्लेट डाली गई। 3 से 4 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद युवक को उसकी पत्नी गौतमपुरा अपने निवास ले आई और सिटी बस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

इलाज में लगा दी जमा पूंजी
मजदूर पति पत्नी दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपने 4 बच्चों को पढ़ते व सब का पेट पालते थे शंकर के एक्सीडेन्ट के बाद दोनों ने अपने जीवन मे जो भी जमा पूंजी (पैसा) इकट्ठा की थी वह शंकर के ऑपरेशन व इलाज में लगा दी परन्तु युवक का 1 पैर अब किसी काम का ना रहा,  दुर्घटना के बाद से शंकर के इलाज दवाई गोली व ड्रेसिंग में अब रोजाना 300 से 400 रुपये का खर्च हो रहा है 4 बच्चो के साथ अब बीमार अपाहिज हो चुके पति का पेट पालने में शंकर की पत्नी को बहुत परेशानियां हो रही है, इधर युवक के पैर में घाव दिनो दिन गहरा होता जा रहा है परन्तु इलाज के लिए अब कोई पैसे नहीं बचे है।

मजदूर परिवार को विधायक से आस
इस मजदूर परिवार को किसी ने बताया कि क्षेत्र के विधायक विशाल पटेल अपने क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का ध्यान रखते है तुम उनसे मदद मांगो जिस पर पूरे परिवार ने विधायक को अपना भगवान मान लिया और अपने घर के मंदिर के पास में ही विधायक का फोटो भी लगा दिया। परिवार के अपाहिज हो चुके मुखिया शंकर के लिए उनकी पत्नी राजू बाई के साथ 18 वर्ष की बेटी कक्षा 10वीं में अध्ययन कर रही काजल, 16 वर्ष की बेटी कक्षा 7वीं में अध्ययन कर रही ज्योति, 14 वर्ष का बेटा कक्षा 8वीं में अध्ययन कर रहा विशाल व 12 वर्ष का बेटा कक्षा 6वीं में अध्ययन कर रहा है। 

विधायक से लगाईं उम्मीदें
सुजल भी अब विधायक विशाल पटेल से मदद की आस लिए बैठे है परिवार के सदस्यों को अब कोई सहारा नजर नहीं आ रहा है वे मदद के लिए विधायक को पुकार रहे है और अपने पति व पिता के इलाज की उम्मीद विधायक से  लगा रखी है।