Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः स्थानीय विधायक‌ को सौंपा गया मजदूर हम्माल तुलावटी द्वारा 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन  

image

Jun 24, 2019

अनिल बैरागी- अपनी मांगों को लेकर मजदूर हम्माल तुलावटी एकता फेडरेशन द्वारा महिदपुर में हुआ सम्मेलन, जिसमें मजदूर हम्माल तुलावटी द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय विधायक‌ बहादुर सिंह चौहान को शासन के नाम ज्ञापन सौंप, जल्द से जल्द मांगे पूरी कराने का आग्रह किया। दरअसल लंबे समय से मजदूर हम्माल तुलावटी संघ द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर पूरे प्रदेश की 257 मंडियों से हम्माल तुलावटी महिदपुर की कृषि उपज मंडी में पहुंचे। जहां सम्मेलन शुरू करने से पहले हम्माल तुलावटी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रजापति व क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान व जिला अध्यक्ष सादिक भाई ने भगवान बलराम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।

कोने-कोने से आए हम्माल मजदूरों ने अपनी बातें रखी

जहां प्रदेश के कोने-कोने से आए हम्माल मजदूरों ने अपनी बातें रखी जिसमें मुख्य रुप से 50 किलो से अधिक बोझ की बात उठाई। साथ ही पेंशन और बीमा योजना और 62 साल की उम्र के बाद जो लाइसेंस बंद कर दिए जाते हैं, उसे वापस सुचारू रूप से प्रारंभ करने की मांग को मुख्य रूप से रखा। साथ ही हम्माल मजदूर को न्यूनतम 18000 पेंशन, व अंत्येष्टि के लिए 50000 की राशि पुनः प्रारंभ करने की बात कही। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक से चर्चा कर मामले को विधानसभा उठाने का निवेदन कर, सरकार तक अपनी योजनाएं पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया। वह सभी हम्माल तुलावटी संघ के लोगों ने मिलकर क्षेत्र विधायक बहादुर सिंह चौहान को लेकर शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।