Loading...
अभी-अभी:

मनावरः खाद विक्रेता द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा छल, 50 किलो की बजाय बोरी में 48 किलो खाद

image

Jun 24, 2019

अशोक पाटीदार- श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी के खाद विक्रेता द्वारा किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। महावीरा सुपर फर्टिलाइजर खाद जो 50 किलो की बोरी में 1 से 2 किलोग्राम खाद कम निकल रहा है। जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को की। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के घर पहुंचे। श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल के विक्रेता ने महावीरा सुपर फर्टिलाइजर खाद निकाला, जिसका मैन्युफैक्चर आरएम फास्फेट केमिकल प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र के धुले की कंपनी है। उसकी खाद की बोरियों में 50 किलो की बजाए 48 से 49 किलो ही खाद निकल रहा है, जो खाद कंपनी द्वारा किसानों के साथ छलावा कर रही है।

इसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग मनावर से की

मनावर विधानसभा के ग्राम टोंकी व निगरनी के किसानों ने आदिम जाति सेवा समिति मनावर से महावीरा सुपर खाद खरीदा था जिसे किसान ने घर ले जाकर वजन किया तो प्रत्येक बोरी में 1 से 2 किलो खाद कम निकल रहा है। जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग मनावर से कर दी। जिस पर कृषि विभाग के अधिकारी आदिम जाति सेवा समिति मनावर के गोदाम पर गए व खाद की बोरियों का वजन किया तो प्रत्येक बोरी में 1 से 2 किलो खाद कम निकला।

भ्रष्ट खाद कंपनियों के ऊपर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

अधिकारियों ने किसान के घर भी खाद की बोरियों का वजन किया तो वहां पर भी प्रत्येक बोरी से 1 से 2 किलो खाद कम निकला। अधिकारियों ने मौका पर पंचनामा बनाकर जिला धार भेजने की बात कही। वहीं सरकार किसानों के हित की बात करती है तो इन भ्रष्ट खाद कंपनियों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं होती। अब देखने वाली बात यह है कि मनावर के अधिकारियों ने जिले में पंचनामा तो भेज दिया है, अब जिले के उच्च अधिकारी इस कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराती है या साठगांठ कर मामले को दबा दिया जाता है।