Loading...
अभी-अभी:

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का नारा - "जो देगा साड़ी, दारू, नोट उसको नही देंगे हम वोट"

image

Oct 25, 2018

भूपेन्द्र सेन : "जो देगा साड़ी, दारू, नोट उसको नही देंगे हम वोट" की बात कहते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी में मतदाता जागरूकता शिक्षण सह कार्यशाला में एक नाटक के माध्यम से कही।

बता दें कि यह बैठक जिलाधीश शशि भूषण सिंह ने अपने अन्य अधिकारी कर्मचारियो के एवं बीएलओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,स्वास्थ विभाग,जनपद कार्यालय के कर्मचारी एवं सचिव व रोजगार सहायक के समक्ष ली।

जिन्हें 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान करवाने हेतु समस्त जानकारी देते मतदान करने के दौरान सावधानियां रखने की बात कही। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने एक नाटक के माध्यम से उपस्थितजनो को मतदान अपना अधिकार के तहत समझाइश देकर ईवीएम मशीन से मतदान करने की जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने मतदान जागरूकता हेतु 30 अलग अलग रंगोली बनाई। जिसे जिलाधीश ने निहारते हुए भूरी भूरी प्रशंशा की।

बैठक के समापन के पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने महेश्वर रोड स्थित कृषि उपज मंडी से मतदान जागरूकता के लिए रैली निकाली ।जिसकी शुरुवात जिलाधीश शशि भूषण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की ।मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण सह कार्यशाला में एसडीएम सतेंद्र सिंह,तहसीलदार बी एल बामनिया,कृषि विकास अधिकारी बी एस सेंगर,जनपद सीईओ हेमन्द्रसिंह चौहान,नपा सीएमओ संतराम चौहान,बीएमओ विक्रम सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।जिन्हें जिलाधीश श्री सिंह द्वारा मतदान करने की शपथ दिलवाई।