Loading...
अभी-अभी:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज

image

Dec 26, 2016

इंदौर में चल रहे चार दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उनके साथ संघ के सह कार्यवाहक सुरेश सोनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में सीएम ने एबीवीपी की अपनी पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए कहा कि एबीवीपी में रहते प्लानिंग, सावधानियां, सुचिता आदि भी सीखी। उन्होंने कहा आज सीएम बन जाने के बाद भी मैं जेब में पैसे नहीं रखता हूं। यह सब एबीवीपी में रहने की वजह से ही संभव हुआ।

उन्होंने कहा कि एबीवीपी में रहने के दौरान उन्होंने इमरजेंसी के समय पुलिस के डंडे भी खाए। एक घटना का वर्णन करते हुए शिवराज बोले ” इमरजेंसी का समय था और हम लोग सड़कों पर विरोध करते थे। इसी दौरान एक बार पुलिस की बड़ी मार खाई। पुलिस वाले मुझे पकड़कर हबीबगंज थाने ले गए। वहां रातभर पीटा गया, उसके बाद मुझे जेल भेज दिया गया।”

सीएम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में रहने के कारण ही मैंने सारे काम सीखे। मैं संगठन मंत्री रह चुका हूं। मैंने यहां टीम वर्क सीखा, यह अब भी काम आ रहा है। उन्होंने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि पहले जब हम चुनाव हारते थे तो कहते थे ‘अगली चोट करारी है, अगली सीट हमारी है।’