Dec 26, 2016
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास मिलने की स्वीकृति मिल गयी हैं। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव चार जिलों के 35 हजार हितग्राहियों को 28 दिसंबर को आवास स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात मनावर से किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर, जनप्रतिनिधि और अधिकारी लगातार कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण कर रहें।
कार्यक्रम को लेकर मनावर के मेला मैदान में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस कार्यक्रम में चार जिलों के 35 हजार हितग्राही शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री के हाथों आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा। अधिकारी लगातार सभा स्थल, हैलीपैड और पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर रहे है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव शिरकत करंगे। तो स्थानीय विधायक और प्रदेश भा.ज.पा उपाध्यक्ष रंजना बघेल इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी पेशी नहीं हो इसको लेकर लगातार सभा स्थल,हैलीपैड को अन्य तैयारी को लेकर दौरा कर रही है।