Loading...
अभी-अभी:

मुरैना जिला प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, कल दोपहर 12 बजे से हुई इण्टरनेट सेवाएं बंद

image

Apr 10, 2018

भारत बंद के मद्देनजर मुरैना जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है आज रात 9 बजे से बुधवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा, इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल और रैपिड एक्शन फ़ोर्स तैनात रहेगा। एतिहात के तौर पर प्रशासन ने सोमवार दोपहर 12 बजे दोपहर से इण्टरनेट सेवाएं बंद कर दी है ताकि लोग सोशल साइट्स पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट न कर सके। 

गौरतलब है कि दो अप्रैल को हुई हिंसा के बाद सोशल साइट्स पर दस अप्रैल को सामान्य वर्ग द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है हालाँकि कोई भी संगठन या व्यक्ति खुलकर सामने नहीं आया है, इस बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने समान्य वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों और विभिन्न संगठनो पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांति बनाये रखने की अपील भी की थी।  

इसके अलावा दो अप्रैल को हुई हिंसा में मुरैना पुलिस ने अब तक 20 अलग अलग एफआईआर दर्ज की है जिसमें लगभग 1400 लोगो को आरोपियों बनाया गया है जिसमें से कुछ की तो शिनाख्त कर ली गई है बाकी की शिनाख्त की जा रही है, कुछ चिन्हित आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी हो रही है। 

हिंसा के मामले में पुलिस अब तक लगभग 277 लोगो को गिरफ्तार भी कर चुकी है। साथ ही हरिजन छात्रावास के छात्रों का हिंसा में शामिल होने के मामले में अब तक छात्रावासों से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची तैयार कर ली गई है उन्हें चिन्हित कर बाउंड ओवर कराया जा रहा है। दो अप्रैल को हिंसा के बाद प्रशासन अब कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा है ताकि उपद्रवियों को कोई मौका मिले। 

इंदौर में भारत बंद का कोई असर नहीं
मध्य प्रदेश में आज संभावित बंद के आह्वान किया है लेकिन इंदौर में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला हे वही सुरक्षा की दृष्टि से कथित बंद को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम से शहर के चप्प-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं इंदौर में करीब 3000 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं, वहीं आरएएफ की टीमें भी तैनात हैं बंद में पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है वहीं इंदौर में सुबह से बाजारों और चौराहों पर लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है।