Loading...
अभी-अभी:

भिंड में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 क्रैश...

image

Sep 25, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने समय रहते विमान से इजेक्ट कर लिया। क्रैश होने के बाद विमान गोहद तहसील के आलूरी गांव के पास गिरा। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। विमान ने ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। सूचना मिलने पर वायुसेना का हेलिकॉप्टर और जवान भी मौके पर पहुंच गए और दोने ही पायलेटो को लेकर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

सुबह 10 बजे क्रेश हुआ विमान
वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित उड़ान पर था और सुबह 10 बजे क्रैश हुआ। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। गांव में जहां विमान गिरा, उसके आसपास के इलाके को वायुसेना ने कब्जे में ले लिया है। बारिश के चलते इस इलाके में काफी कीचड़ है।

तीन साल के भीतर वायुसेना ने 27 एयरक्राफ्ट गंवाए
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने इसी साल जून में जानकारी दी थी पिछले तीन साल के भीतर वायुसेना ने क्रैश के चलते 27 एयरक्राफ्ट गंवाए। इसमें 15 फाइटर जेट्स हैं।