Loading...
अभी-अभी:

रायसेन : डॉक्टरों ने किया काम बंद कहा, थाना प्रभारी ने की बदतमीजी, जब तक सस्पेंड नहीं होगा काम नहीं करेंगे..

image

Sep 25, 2019

इलयास खान : रायसेन जिला अस्पताल में बीती देर रात हुए हंगामे ने नया रूप ले लिया। आज सुबह डॉक्टरों की टीम जब थाना कोतवाली में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो, थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।जिसके विरोध में डाक्टरों ने लामबंद होकर काम बंद कर दिया और रायसेन एसपी और कलेक्टर को मौके पर बुलाकर बात करने की बात कही।

डॉक्टरों की मांग..
रायसेन एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे द्वारा समझाइश के बाद भी जब डॉक्टर नहीं माने तब रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला जिला अस्पताल पहुँचे, और उन्होंने डॉक्टरों से बात की। वहीं डॉक्टरों ने माँग कि,की जब तक थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू को सस्पेंड नहीं किया जाता और तोड़फोड़ करने बाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती तब तक हम काम नही करेंगे। इसके बाद रायसेन कलेक्टर और एसपी की समझाइश के बाद डॉक्टरों ने बात मानी और रायसेन एसपी ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि आप ज्ञापन दीजिए, हम एडिशनल एसपी द्वारा जांच करा कर उचित कार्रवाई करेंगे। इस बात पर सहमत होकर डॉक्टरों ने अपना काम शुरू किया।

थाना प्रभारी से हुई थी बहस..
वहीं डॉक्टरों ने एक पुलिस चौकी की जिला अस्पताल में मांग की जिसे रायसेन कलेक्टर और एसपी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। आपको बता दें कि बीती देर रात पठारी के प्रताप सिंह की मौत अस्पताल में हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की थी। इसी के विरोध में सभी डॉक्टर रायसेन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे, और वहां उनकी थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू से बहस हो गई थी।