Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः जेल प्रहरी का उत्पात, शराब के नशे में लोगों से कर रहा दुर्व्यवहार

image

Sep 25, 2019

मनोज यादव - पड़ोसी से विवाद के बाद कुछ दिन पूर्व हाथ की नस काटकर खुद को घायल करने वाला जिला जेल का प्रहरी शराब के नशे में इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। नशे में मदहोश होकर प्रहरी जेल में बंद परिजनों से मिलने आने वाले लोगों के साथ न केवल दुर्व्यवहार कर रहा है बल्कि गाली-गलौच कर तरह-तरह की धमकियां भी देता है। सब जानने के बाद भी जेल प्रबंधन किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है।

पड़ोसी से विवाद होने के बाद खुद के हाथ की नस काटकर पड़ोसी को ही फंसाने की कोशिश

जिला जेल के बाहर शराब के नशे में मदहोश यह शख्स जिला जेल का प्रहरी है, जिसने कुछ दिनों पूर्व पड़ोसी से विवाद होने के बाद खुद के हाथ की नस काटकर पड़ोसी पर ही गंभीर आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की थी। अस्पताल में उपचार के बाद प्रहरी को छुट्टी दे दी गई है। छुट्टी के दौरान घर पर आराम करने के बजाए प्रहरी विक्रम सिंह ठाकुर लोगों के लिए दहशत का पर्याय बन चुका है। शराब के नशे में धुत्त होकर वह जेल के बाहर जमकर उत्पात मचा रहा है। सुबह से ही वह नशे में है और जेल में बंद अपने परिजनों से मिलने आने वाले लोगों के साथ न केवल गाली-गलौच कर रहा है बल्की दुर्व्यवहार करते हुए धमकियां भी दे रहा है। नशे में धुत्त प्रहरी से जब हमने बात की तब उसने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन छिपे कैमरे में उसकी सारी करतूत कैद हो गई।

जेल के बाहर इतना हंगामा करने के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

जिला जेल आने वाले लोगों ने भी गवाही दी है कि नशे में धुत्त प्रहरी उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही गाली-गलौच कर रहा है। जेल प्रहरी के इस हरकत के लिए लोगों ने जेल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगाया है। जेल के बाहर इतना हंगामा करने के बाद भी उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। शराब के नशे में मदहोश प्रहरी विक्रम सिंह राठौर शुरु से ही उत्पाती प्रवृत्ती का रहा है। 20 साल की नौकरी में उसके द्वारा कई बार इस तरह की हरकत की गई है। बावजूद इसके उसके खिलाफ अनुशासत्मक कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल प्रहरी की इस हरकत को गंभीरता से लेने की जरुरत हैं ताकि जेल आने वाले लोगों को परेशान न होना पड़े।