Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जबलपुर

image

Jan 8, 2017

जबलपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जबलपुर पहुंचे। वे यहां गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। अमित शाह दोपहर 12 बजे विमान से दिल्ली से जबलपुर पहुंचे. वे यहां के शिवाजी मैदान में आयोजित गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. शाह शाम चार बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शाह का कार्यक्रम:
- 12 बजे विमान से डुमना एयरपोर्ट उतरेंगे.
- 12.30 बजे सर्किट हाउस में रुकेंगे.
- 1 बजे सर्किट हाउस से सीधे शिवाजी ग्राउंड कार्यक्रम स्थल.
-3.10 बजे शिवाजी ग्राउंड से सांसद राकेश सिंह के निवास.
- 4 बजे सांसद निवास से सीधे डुमना एयरपोर्ट.
-4.10 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना.