Loading...
अभी-अभी:

धमतरी के पास भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 3 घायल

image

Jan 8, 2017

धमतरी। ग्राम मुल्‍ले के पास एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रायपुर का एक डॉक्टार का परिवार बोलेरो में सवार होकर जा रहा था जिसकी एक ट्रक से भिड़त हो गई। मरने वालों में दो युवक, एक महिला और एक बच्‍ची शामिल है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। डॉक्‍टर का परिवार रविवार की छुट्टी मनाने के लिए धमतरी के पास बने बांध की ओर जा रहे थे।