Oct 13, 2019
गिर्राज बौहरे : बौहरे : भिंड में आज मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे भाजपा नेता अनूप मिश्रा एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा भी की। पत्रकारों से चर्चा करते हुए खराब सड़कों को लेकर किये गए सवाल के दौरान अनूप मिश्रा ने अपनी ही पूर्व की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उनकी सरकार में बनाई गई सड़कों पर उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि हम बिल्कुल कह रहे हैं कि हमने सड़कें ठीक नहीं बनवाईं, तो कॉन्ट्रैक्ट की सड़क के उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करो। उससे वसूली करनी चाहिए। आज तक किसी ठेकेदार का कुर्की वारंट निकला है क्या। यही नहीं उन्होंने कहा कि हमने तो सड़कें बनवाई थी तब भी गड्डम गड्डा थी और अब भी गड्डम गड्ढा हैं।
वहीं सिंधिया द्वारा अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि शायद सिंधिया जी की अंतरात्मा जाग गई है। उन्हें अपने बाबा- परबाबा की याद आ गई है जो किसान को अन्नदाता मानते थे। यही नहीं उन्होंने सिंधिया राजघराने की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बारे में कहा जाता था कि यदि कोई किसान उनके दरबार में फरियाद लेकर आया तो वह ऊपर से देखकर दौड़ते हुए आये और कहा कि मेरे अन्नदाता आए हैं उनकी तकलीफ दूर करना मेरा दायित्व बनता है। और शायद ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान शायद उनकी आत्मा विचलित हुई होगी और उन्होंने अपने पुराने वंश की परंपरा को कायम रखते हुए यह बात कही होगी। किसानों के दुख से दुखी होकर भाव विह्वल होकर यह कहा होगा। अब उन्होंने यह क्यों कहा है यह तो मैं नहीं बता सकता। वहीं किसान कर्ज माफी को लेकर अनूप मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की कर्जमाफी के अलग-अलग क्राइटेरिया बना रखे हैं। इसके लिए उन्होंने एक कहावत भी कही कि "अंधा बांटे रेवड़ी चिन चिन के दे"। इसका मतलब होता है कि अपने अपने लोगों को फायदा पहुंचाना।