Loading...
अभी-अभी:

जेयू ने अफसरों को दिया टारगेट, 2 दिन में जारी करना होगा रिजल्ट

image

Oct 13, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से अब राजभवन ने घोषित किए गए रिजल्ट की जानकारी मांगी है। राजभवन से पत्र आने के बाद शनिवार और आज रविवार को अवकाश के दिन भी जीवाजी विश्वविद्यालय में काम हुआ और आनन फानन में परीक्षा और गोपनीय शाखा के कर्मचारियों को बुलाया गया है। जिनसे अधिकारी जल्द रिजल्ट तैयार करवाने में जुटे हुए हैं।

2 दिन में रिजल्ट जारी करवाने का टारगेट
बता दें कि, जेयू ने अफसरों को 2 दिन में रिजल्ट जारी करवाने का टारगेट जारी किया है। जीवाजी विश्वविद्यालय में रिजल्ट घोषित करने को लेकर 1 साल पहले शुरू हुई समस्या का निदान अब तक नहीं हो पा रहा है। रिजल्ट जल्द घोषित करवाने के लिए छात्र अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं। अब राजभवन ने भी पत्र लिखकर पूछ लिया है कितने रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं और अभी तक कितने रिजल्ट घोषित करना बाकी है। हालांकि जेयू प्रबंधन का कहना है,कि थोड़े बहुत ही रिजल्ट घोषित होने के लिए शेष है लेकिन सूत्रों की माने तो अभी करीब 700 से ज्यादा रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं और 50 कोर्सों के रिजल्ट अभी आना बाकी है। जिन रिजल्ट को तैयार किया जाना है उसके लिए परीक्षा और गोपनीय विभाग के कर्मचारियों को बुला लिया गया है।

छात्र संगठन जेयू में कर चुके हैं आंदोलन
बता दें कि रिजल्ट समय पर जारी ना होने की स्थिति में कई बार छात्र संगठन जेयू में आंदोलन कर चुके हैं और हर बार खामियों को दूर करने की आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है। ऐसे में रिजल्ट तैयारी में लेटलतीफी के लिए जाना जाने वाला जेयू को अब तय समय सीमा में राजभवन को रिजल्ट से जुड़ी हुई जानकारियां भेजनी है जो अपने आप में चैलेंजिंग साबित होगा।