Loading...
अभी-अभी:

बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक केशवेन पर किया हमला, गार्ड को मारी गोली

image

Jul 6, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर में अब बेख़ौफ बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं रहा। शनिवार की दोपहर ग्वालिय़र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक केशवेन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने केशवेन के गार्ड को गोली मार दी और ड्रायवर पर भी फायर कर दिया और करीब आठ लाख रुपए की नकदी ले भागे। बदमाशों की गोली से केशवेन के गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रो का कहना है कि पुलिस के हत्थे एक बदमाश आ गया है। 

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
ग्वालियर में निजी कंपनियों से कलेक्शन करने वाली बैंक की एक केशवेन शिवपुरी लिंक रोड पहुंची थी। जहां केश वेन में दो निजी कंपनिय़ों से करीब आठ लाख रुपए का केश था। केदारधाम के सामने एक शोरूम से कैश लेकर वेन तक लाया गया, उसी दौरान, पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए।  एक बदमाश ने सबसे पहले केशवेन में बैठे सुरक्षा गार्ड रमेश तोमर को गोली मारी, उसके बाद ड्राइवर रंजीत पर फायर किया और तीसरे बदमाश ने गाड़ी से बैग उठा लिया। इस बीच बैंक का कर्मचारी किसी भी तरह अपनी जान बचाकर एक शोरूम में घुस गया। तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। ये पूरी घटना की सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। 

बदमाशों की तलाश शुरू
खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक सुरक्षा गार्ड रमेश तोमर ग्वालियर के कांच मिल इलाके में रहता था। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। बताय़ा जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से रैकी की थी, और पूरी तैयारी के बाद आज वारदात को अंजाम दिया। कैश कलेक्शन कर्मचारियों से लूट की ये पहली वारदात नहीं है, इससे पहले ग्वालियर की दीनदयाल नगर में भी बाइक सवार बदमाशों ने लगभग तीन लाख की लूट इसी तरह कर ली थी। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगे है। जिसमें घटना को अंजाम देते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकडा है हालांकि पुलिस इस मामले मे अभी किसी भी तरह की कोई गिरफ्तारी होने से इंकार कर रही है।