Loading...
अभी-अभी:

कंजर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, शहडोल जिले के हिस्ट्री शीटर हैं आरोपी

image

Jul 6, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर पुलिस ने कंजर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्यों ने कई राज्यों में डकैती, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है इन आरोपियों पर अनेक राज्यों में आपराधिक मामले लंबित हैं। दो माह पूर्व इस गिरोह ने जबलपुर में कार में रखे एक बैग को लूट लिया था जिसमे छह लाख से ज्यादा रकम रखी थी। पुलिस ने इन आरोपियों से एक लाख तीस हजार रुपये बरामद कर लिए हैं और अभी पूछताछ की जा रही है पुलिस को उम्मीद है कि अभी कुछ और बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है। पकडे गए आरोपी शहडोल जिले के हिस्ट्री शीटर हैं।

नोटों से भरा बैग गायब
08मई 2019 को जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र में रहने वाले विनोद सिंह ठाकुर बैंक से छह लाख इक्कीस हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे इसी बीच उन्होंने अपनी कार को बाजार में रोका और एक दुकान में कुछ सामान खरीदने के लिए गए। खरीददारी करने के बाद जब वे अपनी कार के पास आये तब कार में नोटों से भरा बैग गायब था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने छह लाख इक्कीस हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गया था। 

वारदात की शिकायत पाटन थाने में दर्ज
विनोद सिंह ने इस लूट की वारदात की शिकायत पाटन थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये तब उसमे दो यूवक कार से बैग निकालते हुए नजर आये। इन युवकों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नही मिली। बीते दिन क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की पाटन बाजार में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच ने इन दो यूवको को पकड़ा और जब इन आरोपियों से पूछताछ की तब इन्होने मई माह में कार में रखे बैग को लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पकडे गए आरोपी चंद्रभान नट और आकाश नट ने अपने दो साथियों रंजीत कंजर और रामनारायण कंजर के साथ मिलकर कार में रखे नोटों से भरे बैग को लूट लिया था और लूटी हुयी रकम को आपस में बांट लिया था। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से एक लाख तीस हजार रुपये बरामद कर लिए हैं और बाक़ी रकम और दो फरार आरोपी रंजीत और रामनारायण की तलाश शुरू कर दी है।

जबलपुर एसपी के मुताबिक
जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि पकडे गए आरोपी शहडोल जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं। इस गिरोह के सदस्यों ने मप्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई जिलो में डकैती, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इस गिरोह के सदस्यों पर कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आमतौर पर इस गिरोह के सदस्य बैंको से पैसा निकालने वालो को अपना निशाना बनाते हैं। जबलपुर पुलिस इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी जिससे पूछताछ में कुछ और मामलों का खुलासा हो सके।