Loading...
अभी-अभी:

लोकतंत्र से जोड़ो नाता जय मतदाता, जय मतदाता

image

Mar 30, 2019

राज बिसेन : बालाघाट में आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए असाटी वैश्य विकास समिति ने भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हनुमान चौक स्थित निजी लॉन में किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने मतदान से संबंधित सेल्फी बाक्स भी लगाया गया था। जिसके साथ असाटी समाज के लोगों ने खूब सेल्फिया खिंचवाई। आयोजन के दौरान बालाघाट समिति एवं समाज द्वारा अपनी राष्ट्रीय एवं सामाजिक जागरूकता का परिचय देते हुए मतदाताओ से लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान की अपील की गई वहीं जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने उपस्थित सभी जनों को शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान जिपं सीईओ शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महा त्यौहार में भाग लेने वाले प्रत्येक मतदाताओ की जय-जयकार होनी चाहिए। 

बता दें कि इस कारण उन्होंने मतदाता जागरूकता से संबंधित नया नारा लोकतंत्र से जोड़ो नाता जय मतदाता, जय मतदाता दिया। इसके बाद यह नारा भी खूब  लगाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीईओ शर्मा के साथ ही जनपद सीईओ अरविन्द डामोर, सहायक नोडल स्वीप विकास रघुवंशी भी उपस्थित रहे।