Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी में 24 से अधिक स्कूल वाहनों की चेकिंग, जिन बसों में कैमरे नहीं उन्हें भी मिली चेतावनी

image

Jul 3, 2019

बड़वानी-यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के तहत करीब दो दर्जन बसों की चेकिंग कर नौनिहालों को लाने ले जाने में नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसे लेकर चेकिंग की। बड़वानी में करीब 24 से अधिक स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात पुलिस की टीम व आरटीओ ने स्कूल से घर छोड़ने जा रहे बच्चों को ले जा रही बसों को रोककर उनकी नियमों के मुताबिक बच्चों को भरा गया है या नहीं, साथ में अटेंडेंट है या नहीं, गाड़ी से जुड़े दस्तावेज प्रॉपर है या नहीं यह सब बातों को चेक किया गया। जिन बसों में कैमरे नहीं लगे हैं उन्हें भी चेतावनी दी गई।

ट्रैफिक स्टाफ स्कूल बस पर रखेगा नजर
बता दें कि प्रबंधकों को कहा गया है कि वह अपनी गाड़ियों में नियमों के मुताबिक इस शर्त को भी पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवर वर्दी में आएं और बच्चों का बसों में खास ध्यान रखा जाए। बस को टाइम के चक्कर में ओवर स्पीड न चलाया जाए। बसों द्वारा नियमों का पालन ना करने पर चालानी कार्रवाई की बात की। वहीं ट्रैफिक स्टाफ को रोजाना स्कूल बसों पर नजर रखने को कहा गया है। इसमें कोई भी ढील बर्दाशत नहीं की जाएगी। 

नियमों का पालन न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने स्कूल प्रबंधकों और चालकों से भी कहा है कि वह नियमों का प्रॉपर पालन करें ताकि किसी भी समस्या का उन्हें सामना ना करना पड़े। बच्चों को सुबह और शाम को छोड़ने के समय पूरी सावधानी बरती जाए। जो स्कूल नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।