Loading...
अभी-अभी:

बैतूल में इस बार 68 साल का टूटा रिकार्ड, भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने भारी मतों के अंतर से दी शिकस्त

image

May 24, 2019

युवराज गौर : बैतूल लोकसभा चुनाव में इस बार पिछले 68 साल का रिकार्ड भाजपा ने तोड़ दिया। भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामू टेकाम को 3,60,241 मतों से शिकस्त दी। लोकसभा के सभी 8 विधानसभाओं से भाजपा उम्मीदवार को बढ़त हासिल हुई और मतगणना खत्म होने के बाद कलेक्टर तरूण पिथोड़े द्वारा उन्हें विजयी घोषित करते हुये प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

बता दें कि दुर्गादास उईके को 8 लाख 11 हजार 248 मत प्राप्त हुये तो वही कांग्रेस के रामू टेकाम ने कुल 4 लाख 51 हजार 7 मत हासिल किये। दोपहर तक लगातार बढ़त मिलने के बाद श्री उइके को बधाइयाँ मिलने का सिलसिला चालू हो गया था।

बीजेकी जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े प्रदेश कोषाध्यक्छ हेमंत खण्डेलवाल ने गाड़ना स्थल पर आकर उन्हें बधाई दी जबकि नगरपालिका अध्यक्छ अलकेश आर्य दोपहर से ही उनके साथ गड़ना स्थल पर थे। डीडी उइके के जीतने के बाद लोगो को उम्मीद थी कि विजयी जुलूस निकाला जाएगा परन्तु बीजेपी द्वारा न फटाखे फोड़े गए न जुलूस निकाला गया