Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों का अनोखा विरोध, पत्थर लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

image

Sep 18, 2018

बैतूल : मध्य प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्य ना होने से परेशान लोग  चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे रहे है।  मामला है  बैतूल का जहां  मंगलवार को जनसुनवाई में  ग्रामीण महिलाएं और पुरुष हाथ मे बड़े बड़ेपत्थर लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे और ज्ञापन देकर सड़क बनाने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि मांग पूरी नही हुई तो ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 

दरअसल बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड का गांव खेरी के टेकावन ढाना जो घोड़ाडोंगरी विधानसभा में आता है। लगभग 900 आबादी वाले इस गांव को जोड़ने वाली सड़क पक्की नही बनी जिससे लोगो को ऊबड़खाबड़ सड़क पर चलना पड़ता है और इस सड़क पर बड़े बड़े पत्थर भी डले है। गांव में बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा मुसीबत बीमारों को अड़पताल तक ले जाने में होती है। अस्वासन तो बहुत मिले लेकिन सड़क अभी तक नही बनी लिहाजा नाराज ग्रामीण सड़क के पत्थर लेकर बैतूल कलेक्ट्रेट पहुच गए और सड़क बनाने की मांग करने लगे। 

ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने इन्हें आश्वाशन दिया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और सड़क बनाने के लिए संबंधित विभाग से बातचीत की जाएगी। सड़क बनाने के लिये ग्रामीण पत्त्थर लेकर जिला मुख्यालय तो पहंच गए और चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है लेकिन देखना है ये की इन ग्रामीणों की मांग कब तक पूरी होती अगर नही होती तो चुनाव बहिष्कार से अधिकारियों के साथ जनप्रतिधियों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।