Jan 20, 2020
अरविंद चौहान : मध्य प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में कार्यरत अतिथि विद्वानों का 42वें दिन भी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना जारी है। कड़कड़ाती ठंड में राजधानी भोपाल के शाहजहांनी पार्क में अतिथि विद्वान धरना दे रहे हैं।
बता दें कि, मध्य प्रदेश के 475 से ज्यादा शासकीय कॉलेजों में सेवाएं देने वाले 5200 अतिथि विद्वान नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। सरकार की लाख समझाइश के बाद भी अतिथि विद्वान धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं है। सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुये कहा है कि जब तक नियमितिकरण नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। सरकार को अपना वचन पत्र याद दिला रहे विद्वान कड़कड़ाती ठंड में अपने परिवारजनों को छोड़कर भविष्य की खातिर मैदान में डटे हुए हैं।